आज दिनांक 03.08.2014 को सांसद दक्षिणी दिल्ली श्री रमेश बिधूड़ी जी ने देवली विधानसभा में पीने के गंगा पानी की लाईन का उद्घाटन किया। मॉं आन्नदमयी मार्ग पर बने यू.जी.आर. से देवली विधानसभा को पानी की सप्लाई की जायेगी। इस अवसर पर श्री बिधूड़ी जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव पूर्व देवली विधानसभा की जनता से वादा किया था कि केन्द्र में भाजपा की सरकार आने के बाद सबसे पहला काम लोगों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाना होगा। कांग्रेस की सरकार जो काम 15 वर्ष से सत्ता में रहते हुए भी पीने के पानी की व्यवस्था नही करा सकी व आम आदमी की सरकार भी पीने के पानी की व्यवस्था नही करा सकी। श्री बिधूड़ी जी ने क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया कि वर्ष 2015 में जल्द ही 200 बेड़ का सुपर स्पेसियलिस्ट हॉस्पिटल तैयार हो जायेगा इसके साथ ही देवली विधानसभा में सड़क और सीवर की समस्या का समाधान होगा, जिनका निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जायेगा।
इस अवसर पर ‘मेयर दक्षिणी दिल्ली निगम’ श्री खुशी राम, जिला अध्यक्ष श्री छोटे राम, निगम पार्षद सतेन्द्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष श्री आनन्द सिंघल, श्री सुशील शर्मा, श्री महेश कलोसिया, श्री अरविन्द कुमार, डा0 ज्योति सिंघल, श्री बालकिशन, श्री मनोज सिंघल, श्री कुलदीप शर्मा, श्री अमनजीत व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।