Skip to main content
2020

06.02.2020 PRESS RELEASE

By February 6, 2020October 18th, 2021No Comments

तुगलकाबाद विधान सभा से भाजपा उम्मीदवार व दिल्ली प्रदेश भाजपा मंत्री श्री विक्रम बिधूड़ी ने आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपने जनसंपर्क को गति देते हुए तेखण्ड गॉंव में पदयात्रा निकाली। जहॉं गॉंव के लोगों का भरपूर समर्थन भाजपा प्रत्याशी को मिला। विक्रम बिधूड़ी ने देश बदला अब दिल्ली बदलो संदेश के साथ लोगों के घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने लोगों को बताया की दिल्ली में भाजपा सत्ता में आएगी तो लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा, दूषित पेयजल की समस्या दूर होगी, हर घर को नल से शुद्ध जल मिलेगा और टैंकर मुक्त दिल्ली बनेगी, गरीब परिवारों को मोदी जी की आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख रू0 तक बड़े से बड़े अस्पताल में निःशुल्क इलाज मिलेगा, गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपना घर मिलेगा, नई अधिकृत कॉलोनियों में सभी मूलभूत सुविधाएॅं होंगी, गरीब परिवारों को 2 रू0 किलो गेंहू का आटा मिलेगा, दिल्ली वासियों को 10 नए कॉलेज और 200 नए स्कूल मिलेगें, 9वीं कक्षा की गरीब छात्राओं को मुफ्त साइकिल और कॉलेज छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी मिलेगी, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने की व्यवस्था होगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार ने 2015 चुनाव पूर्व वादे तो बड़े-बड़े किए मगर उन्हें पूरा नहीं किया, केजरीवाल पॉंच साल सिर्फ नीतियॉं बनाकर लोगों को गुमराह करते रहे कभी झूठे विज्ञापनो के माध्यम से तो कभी मोदी जी और एल.जी मुझे काम नहीं करने दे रहे या लोगों को लुभावनी घोषणाओं का लालच देकर। लेकिन पिछले पॉंच सालों में जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हुआ ना तो दिल्ली में 500 नए स्कूल बने और ना ही 20 में से एक भी कॉलेज बना फिर कैसें शिक्षा में बेहतर सुधार हुआ?, बस कुछ स्कूलों में कमरे बनवाकर लोगों को भ्रमित करने का काम किया गया, आज भी कक्षाओं के एक-एक सेक्शन में 60-70 बच्चे पढ़ते हैं, वह किस प्रकार ऐसी व्यवस्था में अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सिर्फ दिल्ली के लोगों को ठगने का काम किया है, अभिभावकों को बच्चों की बेहतर शिक्षा के नाम पर, टीचरों और सफाई कर्मचारियों को स्थायी नौकरी के नाम पर। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती वो करती है जिसका स्पष्ट उदाहरण हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी हैं जिनके नेतृत्व में केन्द्र सरकार देश में उत्कृष्ठ कार्य कर रही है। इसलिए केन्द्र जैसी मजबूत सरकार दिल्ली में भी लाने के लिए आने वाली 8 फरवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान करें।

इसके बाद विक्रम बिधूड़ी ने हरकेश नगर में जनसंपर्क किया जहॉं संत रामपाल महाराज जी के समस्त समर्थकों-अनुयायियों का पूर्ण सहयोग व समर्थन उन्हें मिला। इसके बाद उन्होंने मित्तल कॉलोनी पुल प्रहलादपुर में लोगों से संपर्क साधा जहॉं उन्हें सभी वर्ग विशेष का समर्थन प्राप्त हुआ। इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस क्षेत्र के सभी वर्ग को साथ लेकर उनके हित के लिए मैंने सदैव कार्य किया है और आगे भी प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहूॅंगा। उन्होंने कहा कि तुगलकाबाद क्षेत्र का विकास जो पिछले पॉंच सालों से क्षेत्रीय विधायक की नाकामियों के कारण नहीं हो पाया है उसे रफ्तार देने का काम करूॅंगा। इसलिए आने वाली 8 फरवरी को दिल्ली में सुशासन की सरकार के लिए और तुगलकाबाद के बेहतर विकास के लिए भाजपा के ही पक्ष में मतदान करें।