Skip to main content

आज दिनांक 7 मार्च 2020 को प्रातः 8ः30 बजे सांसद रमेश बिधुड़ी ने दिल्ली नगर निगम के उपायुक्त, राजस्व विभाग के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, निगम, जलबोर्ड एंव बाढ़ नियंत्रण के अधिकारियों के साथ फतेहपुर गॉव का दौरा किया। जहॉ कई वर्षो से गॉव में दो तालाब जो लगभग समाप्त होकर एक कुडे़दान में परिवर्तित हो चुके थे और जिसके कारण गॉव के जल निकासी व्यवस्था बहुत दयनीय पाई गई, जो कुछ निजि फार्महाऊस के मालिकों के द्वारा निर्माणकार्य के दौरान समाप्त कर दिये गये थे। जिसके कारण आज तीन-चार गॉव का गंदा पानी लगभग 50 एकड़ जमीन के खुले भाग में एकत्रित होता है, चूंकि गॉव में पीने के पानी का मुख्य स्त्रोत भूमिगत टयू्बवैल ही है इसलिए एकत्रित गंदा पानी जमीन के द्वारा भूतल में प्रवेश करके पुनः ट्यूबवैल द्वारा पीने के पानी के रूप में भोलेभाले गॉव के निवासी पीने के लिए मजबूर है, जिसके कारण, कैंसर जैसी घातक अनेक प्रकार की बिमारियों से गॉव के लोग परेशान है, सांसद बिधूड़ी और गॉव के प्रमुखों को ए.ड़ी.एम. द्वारा विश्वास दिलाया गया कि वे 7 दिनों के अंदर दोनों तलाबों कि सरहदबंदी करके इनका निमार्णकार्य शुरू कर दिया जायेगा। क्योंकि गॉव में अधिकांश गरीब एंव मध्यम वर्ग के लोग निवास करते है जिनके बच्चो की शादियों के लिए बाड़ नियंत्रण विभाग के द्वारा एक कमन्युटि हॉल का निर्माण, जलबोर्ड के द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करके, गॉव के गंदे पानी के निकासी जैसी घातक समस्या का समाधान और निगम के अधिकारियों को तलाबों के साथ खाली पड़ी ग्राम समाज कि पंचायती जमीन को निगम अपने आधीन कर उस पर सुन्दर पार्क का निर्माण करेगा। आयानगर और जौनापुर के तलाबों के तर्ज पर 15 दिनों के अंदर सभी कार्य करवाने का आदेश सांसद बिधूड़ी ने दिया। उपरोक्त सभी समस्याआंे के समाधान के लिए ये दौरा अनिवार्य था।