आज दिनांक 15 जून, 2017 को दक्षिणी दिल्ली से सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी ने बदरपुर विधान सभा क्षेत्र स्थित सौरभ विहार, हरी नगर, मीठापुर, आली विहार आदि क्षेत्रों का दौरा किया। जिसमें सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश, बांढ एवं सिंचाई विभाग दिल्ली एवं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। इस मौके पर श्री बिधूड़ी ने कहा कि बदरपुर की जनता के सुगम यातायात व्यवस्था के लिए आगरा केनाल पर लोहिया पुल के सामांतर सौरभ विहार से मदनपुर खादर होते हुए सीधे मथुरा रोड़ तक वैकल्पिक मार्ग और मीठापुर में गोल चक्कर को सही रूप से व्यवस्थित करना तथा सौरभ विहार हरी नगर व मीठापुर में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमीनों को बदरपुर क्षेत्रवासियों की सहूलियत के लिए पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा।
सांसद महोदय ने कहा कि बदरपुर की जनता की यातायात संबंधी समस्याओं को लेकर पिछले महीने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट कर उनको अवगत कराया था और जिसके परिणाम स्वरूप आज एक महीने के भीतर ही इन समस्याओं के समाधान हेतु कार्य होने लगे हैं। श्री बिधूडी ने कहा कि पूर्व में भी कई बार इस समस्या के समाधान हेतु उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार से हमारा निरंतर प्रयास रहा था, परन्तु इसका समाधान नही हो सका। आज उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने से बदरपुर वासियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है।
इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी ओखला विधान सभा श्री बृह्मसिंह, निगम पार्षद वार्ड मदनपुर खादर ;पश्चिमद्ध श्रीमती कमलेश, निगम पार्षद मदनपुर खादर ;पूर्वद्ध श्रीमती सन्तोष, पूर्व उप-महापौर श्री वीर सिंह, मंडल अध्यक्ष श्री प्रभुनारायण एवं श्री भगत बिधूड़ी सहित भाजपा कार्यकता और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।