आज दिनांक 17-8-2017 वीरवार को दक्षिणी दिल्ली से सांसद श्री रमेश विधूड़ी जी माननीय राज्यपाल श्री अनिल बैजल जी से क्षेत्र के विकास कार्य में हो रही देरी तथा दिल्ली सरकार के नकारात्मक रुख के कारण दक्षिणी दिल्ली में आ रही विकास कार्यों में बाधा को लेकर मुलाकात की
इसमें श्री रमेश विधूड़ी जी ने दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में दिल्ली सरकार के नकारात्मक रवैया से परेशान अनधिकृत कॉलोनियों में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था मैं दिल्ली सरकार कोई काम नहीं कर रही है हमें आदर्श ग्राम के तहत भाटी गांव में स्कूल बनाना है हॉस्पिटल बनाना है मूलभूत सुविधाओं का प्रावधान करना है दिल्ली जल बोर्ड द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनवाना है इन सब के लिए जमीन चाहिए जब इन सब कामों के लिए दिल्ली सरकार से जमीन मांगते हैं तो वह उसे नहीं दे रही है दक्षिणी दिल्ली के वाइस चांसलर दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉलेज खोलने के लिए तैयार है लेकिन ग्राम सभा की जो जमीन गांव असोला भाटी गांव जौनपुर गांव हर जगह है उसे भी दिल्ली सरकार नहीं दे रही है तथा जानबूझकर मेट्रो रेल के चौथे चरण को पैसे न देने के नाम से बहाना बनाकर लटकाया जा रहा है इसके लिए केंद्र सरकार ने तो मंजूरी दे दी है लेकिन दिल्ली सरकार उसको मंजूरी नहीं दे रही है मेट्रो साकेत से IGNOU रोड तक तथा तुग़लकाबाद से जैतपुर तक बढ़ाया जाए क्योंकि MB रोड जाम के कारण लोगों को घंटों जूझना पड़ता है जब तक वह मेट्रो नहीं बनेगी जाम से छुटकारा नहीं मिलेगा
इसी प्रकार से जो गांव में पुराने तालाब है गांव में वह कूड़े के ढेर बन चुके हैं जिनके कारण लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं जैसे कि घिटोरनी, नेब सराय ,बामड़ोली,असोला इन तालाबों की स्थिति बहुत खराब है इनकी सफाई करके इसे इनके प्राकृतिक रूप में लाया जा सकता है तथा इन को बचाया जा सकता है एनजीटी एक तरफ तो तलाबों को लेकर आज तक दिल्ली सरकार को कुछ नहीं कह पाई और एनजीटी के नाम पर जो लोग 50 50 सालों से बसे हुए हैं उन लोगों को उजाड़ने के काम कर रही है तथा तथा मोहल्ला क्लिनिक के नाम से केजरीवाल ने जो नौटंकी की थी दक्षिणी लोकसभा में आनान्दमयी मार्ग,रतीयमार्ग ,मेहरौली बदरपुर रोड मंगल बाजार तथा इसी प्रकार से और कई स्थानों पर मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर लाखो रुपये बर्बाद करके खली डब्बे खड़े कर दिए गए है जंहा पर कोई सुविधाएं नहीं है तथा इनकी जाँच होनी चाहिए नांगल देवत गांव में तुरंत विकास कार्यों की शुरुआत करवाने के लिए तथा अनियमित कॉलोनियों के गंदे पानी की निकासी जैसी मूलभूत समस्याओं को उप राज्यपाल महोदय से बता कर इनके लिए बड़े अधिकारियों के साथ बैठक रखी जाए और सकरात्मक रूख से इन समस्याओ का हल निकला जाये.