आज दिनांक 20 जून, 2017 को दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी ने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास संबंधी मुद्दों को लेकर माननीय शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू जी के साथ बैठक की, जिसमें शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों सहित दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध-निदेशक श्री मंगू सिंह भी मौजूद रहे।
इस बैठक में दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के विकास पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें मेट्रो के चौथे चरण में विस्तार प्रमुख मुद्दा रहा। सांसद महोदय ने माननीय मंत्री जी से तुगलकाबाद-ऐरो सिटी द्वारका ;20 कि.मी.द्ध वाया महरौली-बदरपुर रोड़ मेट्रो को दिल्ली सरकार पर दबाव बनाकर तुरंत शुरू करवाने तथा बदरपुर क्षेत्र की जनता के सुगम यातायात व्यवस्था के लिए मेट्रो के चौथे चरण में 4-5 किलो मीटर विस्तार कर जैतपुर तक ले जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इस विस्तार से बदरपुर क्षेत्र की लगभग 5 लाख की आबादी की गंभीर समस्या ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। इसके साथ श्री बिधूड़ी ने बी.आर.टी. कौरिडोर मेट्रो को इग्नू नेब सराय तक विस्तार के लिए भी माननीय मंत्री जी से आग्रह किया। जिसके पश्चात माननीय मंत्री श्री वैंकेया नायडू जी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को उपरोक्त मुद्दों पर शीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।