आज दिनांक 29 जुलाई, 2017 को दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी ने तुगलकाबाद विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपने आवास पर उपायुक्त, मध्य क्षेत्र, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम श्री विश्वेन्द्रा, व मध्य जोन नगर निगम के विद्युत विभाग, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिविल/मंेटेनेन्स एवं सफाई विभाग, के मुख्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान विधान सभा क्षेत्र की समस्याओं व विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा हुई, जिसमें इन्दिरा कल्याण विहार और लाल कुआ के निगम स्कूलों का पक्का भवन निर्माण, सफाई कर्मचारियों की संख्या में विस्तार, हरकेश नगर श्मशान घाट का निर्माण, जी-71 व जी-109 हरकेश नगर में पार्क विकसित करना, बी-74 ओखला फेस-2 स्थित पार्क में पानी की व्यवस्था, महरौली-बदरपुर रोड़ पर ट्वालेट ब्लॉक का निर्माण, कालकाजी एक्सटेंशन की सभी सड़कों का पुनः निर्माण, कालकाजी पॉकेट-14 के नगर निगम बारात घर को वातानुकूलित करना, नगर निगम के सभी पार्कों में ओपन जिम, और तुगलकाबाद की 3 मुख्य सड़कों का सौन्दर्यीकरण, आदि विषय बैठक के मुद्दे रहे। जिसके पश्चात श्री बिधूड़ी ने उपस्थित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यों को करने तथा मौसमी बीमारियों के मद्देनजर बचाव हेतु सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। बैठक समाप्ति से पूर्व अधिकारियों ने उपरोक्त कार्यों पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।
बैठक में दिल्ली प्रदेश मंत्री व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी श्री विक्रम बिधूड़ी, व तुगलकाबाद विधान सभा के तीनों वार्डाें के निगम पार्षद, श्रीमती सुमन रोहताश बिधूड़ी ‘तुगलकाबाद वार्ड’, श्री विनोद कुमार ‘हरकेश नगर वार्ड’ एवं सुश्री सन्जू रानी ‘प्रहलादपुर वार्ड’ उपस्थित थे।